Purana Facebook Account Kaise Open Kare: हेल्लो दोस्तों, आप सभी का Oceanofhindi.Com में स्वागत हैं. आज हम आपको बताएँगे की आप पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करेंगे, क्योकि बहुत सारे ऐसे Facebook यूजर हैं. जो अपने Mobile Number या Email Id से Facebook बनाकर भूल जाते हैं. और फिर अपने Facebook अकाउंट को खोलना चाहते है तो कैसे खोलेंगे. आइए पूरी जानकारी पढ़ते हैं.
Facebook account ko login kaise kare
सबसे पहले आपको बताते है की आप Facebook Account Kaise Login Karen. उसके बाद आपको बताएँगे की Purana Facebook Account Kaise Open Kare इसका Trika क्या हैं.
- सबसे पहले अपने Mobile में Facebook App खोलें.
- उसके बाद आपको Email Id या Phone Number डालना हैं. (आप जिस चीज से बनाये हैं वो डालें.)
- फिर नीछे Password डालना हैं.
- उसके बाद Login पर क्लिक कर देना हैं. आपका Facebook Account Login हो जाएगा. और आप आसानी से Facebook इस्तेमाल कर पाएंगे.
दोस्तों, लेकिन अब सवाल है “Mera Fb Account Open Nahi Ho Raha Hai” इसका जवाब ऐसे में आप क्या करेंगे. कोई बात नही आइये इसका भी जवाब बताते है की Purana Facebook Account Kaise Open Kare. और Facebook Chalu Karna Hai. क्योकि बहुत सारे लोग Facebook Account बनाकर भूल जाते है, और फिर वो Facebook Login करने के लिए सोचते है.
Purana Facebook Account Kaise Open Kare
दोस्तों, अगर आप Facebook Open Karne Ke Liye आपको Email या Phone Number नही पता है. या भुत पुराना Facebook अकाउंट है तो आप दिए गए Steps को जरुर पढियें.
- सबसे पहले आपको Facebook Login Click करना हैं.
- उसके बाद निचे दिए गए इमेज में Forgotten Password पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको जितना Number है या Email है वो सब डालकर Check करना हैं.
- फिर, उसके बाद जो पुराना Number या Email होगा. उसमे Password डालकर Open कर सकते है.
- लेकिन, आपको Password पता नही है, तो Forgot Password पर क्लिक करें.
- आपके Mobile Number या Facebook पर Code जायेगा. उसको डालें.
- उसके बाद New Password बनाये.
- फिर आपको Purana Facebook Account Kaise Open हो जायेगा.
तो ऐसे करके आप आपने पुराना Facebook अकाउंट को Login कर सकते हैं. और ऐसे ही Facebook से जुड़ें जानकारी जानने के लिए Oceanofhindi.Com फॉलो कर सकते है.
Bhashyam school app download for windows 7/8 /10 pc – Oceanofhindi
Pubg game kaise download Kare 2021 – ocean of Hindi
Minecraft Pe 0.15.0 Apk Free Download Step by steps करें
How To Get Free Fire Unlimited Diamond And Coin 99999 – Ocean Of Hindi
उम्मीद है आपको Purana Facebook Account Kaise Open Kare इसका सारा जानकारी समझ आगया होगा. ऐसे Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं.