How To Write An Article In Hindi:- दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको Hindi Article लिखने के तरीके बताएँगे. Hindi में आर्टिकल लिखना कोई बड़ी बात नही है .लेकिन आपको इसके लिए Hindi टाइपिंग आना ही चाहिए. तभी आप Hindi Mein article लिख सकते हैं.
अगर आप एक ब्लॉगर है तो इंग्लिश और Hindi में लिखना आपका hobby जरुर होगा. blog के लिए आर्टिकल लिखना कोई बड़ी बात नही है. लेकिन ये निर्भर करता है आपके skills के ऊपर. कंप्यूटर में इंग्लिश में टाइपिंग करना आसान होता हैं.
लेकिन Hindi में article लिखना बहुत ज्यादा मेहनत का काम है. क्योकि Hindi टाइपिंग सिखने में काफी समय लगता है. तब तक आप क्या करेंगे. अगर आपको Hindi Article Likhne Ka Tarika जानना है, तो इस पोस्ट को निचे दिए गए paragraph को जरुर पढ़ें.

Table of Contents
How To Write An Article In Hindi -हिंदी में एक Article कैसे लिखें
आज कल Hindi blog और article लिखना लोगो का Passion बन चूका है. पहले लोग English में article लिखते थे. लेकिन आज के समय में अब Hindi में भी article लिखा जाने लगा है. हिदी news article इंडिया में आजकल बहुत ज्यादा ही ट्रेंडिंग में हैं.
लेकिन English article और Hindi article में बहुत ज्यादा ही अंतर है. लोग अक्सर Blog Ke Liye Article Kaise Likhe? इसका जवाब खोजते रहते हैं. लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नही मिल पाता है. क्योकि Hindi में टाइपिंग करना बहुत ज्यादा कठिन हैं.
नोट:- Hindi में article likhne के लिए आपको Hindi टाइपिंग सीखना जरुरी हैं, लेकिन मैं निचे आपको ऐसा blog article Hindi में likhne का तरीका बताया हैं. जिसके मदद से आपको कोई टाइपिंग नही Hindi टाइपिंग नही सीखना है आपको सिर्फ English टाइपिंग Fast likhne आना चाहिए.
Hindi Blog Ke Liye Article Kaise Likhe -हिंदी ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे
अपने blog के लिए Hindi में article likhne के लिए आपको निचे दिए स्टेप्स और जानकरी को ध्यान से पढना है. आप विडियो देखकर भी आसानी से समझ सकते है.
blog या वेबसाइट पर article likhne के लिए Google Hindi input Tool का इस्तेमाल करना होगा. Hindi input tool की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन Hindi में article लिख पाएंगे.
दोस्तों अगर आप offline Hindi input tool download करना चाहते है तो आप आसानी से निचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं.
Offline Hindi input tool download kaise Kare
Hindi input tool article likhne के लिए बेहतरीन tool है. इसके मदद से आप English typing करके Hindi me article लिख सकते हैं. ये article भी इस tool की मदद से लिखा गया हैं.
Hindi input tool Download & install 2020
- दिए गए download लिंक पर क्लिक करें. और अपने कंप्यूटर या PC में download करें.
- उसके बाद अपने Laptop या Computer में install करें.
- install होने के बाद Taskbar पर दाएँ कोने में ENG लिखा मिलेगा.
- उसपर क्लिक करें और Hindi select करें.
- आपका हिन्दी में article likhne का tool तैयार हो जायेगा.
नोट:- दोस्तों, आप Offline Hindi input tool की मदद से Microsoft word में भी Hindi में article लिख सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप pro Hindi writer बन सकते हैं. और आपको कोई भी Hindi टाइपिंग सिखने की जरुरत भी नही हैं.
साथ में Hindi में टाइपिंग करनें के ऑनलाइन टूल्स भी मौजूद हो गया है जिनके मदद से आप Blog Ke Liye Article लिख सकते हैं. Hindi input tool की मदद से आप English और Hindi दोनों भाषा का उपयोग कर लिख सकते हैं.
दोस्तों अगर आपको How To Write An Article In Hindi या Blog Ke Liye Article Kaise Likhe जानकारी पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 2020
- Free car racing game download for pc windows 7 ultimate 2020
और technology in Hindi, app Hindi , रिव्यु , game download करने के लिए अपने oceanofhindi.com को फॉलो करियें और रोजाना ise देखते रहें.