आपका स्वागत हैं आज के इस पोस्ट में आपको Cowin App के बारे में बताऊंगा. जोकि भारत में Launch होने की घोषणा किया गया हैं, यह ऐप वर्त्तमान में एंड्राइड और Ios प्लेटफार्म के लिए बनाया गया हैं और Testing भी इसका जारी हैं. आइये Cowin App के बारे में जान लेते हैं, और Co-Win App कैसे Download करें ये भी जान लेते हैं.
Table of Contents
Co Win App Overview
यह वायरस द्वारा Infected रोगी को ट्रैक करने का App है और यूजर के अनुसार Notify करता हैं. Cowin20 App एंड्राइड और Ios के लिए मौजूद हैं, और Coronavirus जैसे वायरस को Track करने की प्रक्रिया को संचालित करता हैं.
Co Win App कैसे काम करता है
Cowin ऐप Bluetooth और Location को लेकर डाटा को देता हैं. इनके मदद से स्थान और आप किस प्रकार के Infected Person के पास है आसानी से ट्रैक कर लेता हैं. और किस क्षेत्र में ज्यादा Covid Infected Person हैं, वो सब इस App की मदद से ट्रैक किया जा सकता हैं.
Co Win App Download kaise kare
Cowinapp को Download करने के लिए दिए गए लिंक और Steps को फॉलो करना होगा. क्योकि अभी तक Co-Win App सिर्फ Testing Mod में हैं.
- Playstore या Appstore पर जाएँ.
- उसके बाद Co-Win App सर्च करें,
- फिर Install या Download कर सकते हैं.
Co Win App Apk Download Link
दिए गए Download लिंक की मदद से आप Co Win App Apk को आसानी से Download & Install कर सकते हैं. इसके Co Win App Apk के लिए गूगल पर अलग अलग प्रकार के वेबसाइट का मौजूद हैं. जैसे Apkpure, Latetapp, Uptodown, और भी अलग अलग प्रकार की Websites मौजूद हैं.