Biugo एक प्रकार का विडियो बनाने वाला App है जिसे अलग अलग प्रकार के Status Video बनाया जा सकता हैं. इसके अतिरिक्त Biugo App में Mv Master, Short Video Maker, Whatsapp Status, Viva Video Editor App जैसे फीचर उपलब्ध है.
Biugo App में New Vfly Video Editing के साथ Free Magical Video Templates भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं. Biugo एक प्रकार Magic Video Maker App भी हैं.
आइये इसको Download करते है. साथ में ये भी बताएँगे की बिउगो ऐप किस देश का है (Biugo App Which Country), Biugo App Download In Jio Phone, और Biugo App Use कैसे करना है.
Biugo App Which Country – Biugo App Kis Desh Ka Hai
Biugo App Singapore का ऐप है. इसका Origin Country भी सिंगापुर में है. जिसको कोई भी कही से भी अपने एंड्राइड और Ios Mobile वाले Device में इस्तेमाल कर सकता हैं. बिउगो ऐप में इस्तेमाल की गई Technology बहुत ही बेहतरीन है. आप आसानी से Video देख कर इस्तेमाल कर कर सकते हैं.
Table of Contents
Biugo App Owner
बिउगो ऐप Developer Biugo है. इसके Owner भी Biugo है.
Biugo App Download For Android And iOS
Biugo App Download करने के लिए आपको निचे के Steps को पढ़ना है क्योकि यहाँ हम आपको लिंक के साथ बिउगु ऐप Download Without Watermark वाला तरीका भी बताएँगे.
- सबसे पहले अपने Mobile के Playstore या Appstore में जाएँ. (अपने Mobile ऑपरेटिंग System के अनुसार चुने.)
- उसके बाद आपको Biugo App सर्च करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे के इमेज जैसा Biugo Application देखने को मिलेगा.

- उसपर क्लिक करके Install करें.
Biugo App Download Without Watermark
दोस्तों अगर आप Biugo App Without Watermark के Download करना चाहते है तो आपको Biugo Pro Apk Download करना इसके लिए आपको दिए गए लिंक को फॉलो करना होगा. तभी आप Without Watermark के बिउगो App Download कर सकते है.
- Google Chrome Browser खोलें.
- उसके बाद Biugo App Download Without Watermark सर्च करना होगा.
- उसके बाद अलग अलग Apk Website देखने को मिलेगा. या आप लिंक फॉलो कर सकते हैं.
- वहाँ से आप बिउगो अप्प Without Watermark वाला डाउनलोड कर सकते हैं.
Biugo Pro Apk Download
अगर आप फ्री में Biugo App का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Biugo Pro Apk Download करना होगा. नही तो आप Playstore से Biugo का Premium Subscription भी ले सकते हैं.
- गूगल Chrome खोले.
- उसके बाद Latestapp.In वेबसाइट खोलें. (दिए गए Direct Download Link से Download करें.)
- उसके बाद वहाँBiugo App सर्च करें.
- आपको Biugo Pro Apk Download Link मिल जायेगा.
Biugo App Download Uptodown
Biugo App Apk Download करने के आपको Apkpure, Softonic, Latestapp और Uptodown जैसे वेबसाइट देखने को मिलेगा. स्टेप को समझे.
- दिए गए Download Link पर क्लिक करें.
- उसके बाद Biugo App के Page पर पहुच जायेंगे.
- उसके बाद Download बटन मिलेगा. वहां से क्लीक कर Download करें.
Biugo App Download In Jio Phone
Jio Phone Biugo App Download करने के लिए आपको अलग अलग वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद हैं. आप उनको भी फॉलो कर सकते हैं.
- अपने Jio Phone में Jio App Store में जाए.
- उसमे Biugo App सर्च करे.
- उसके बाद Download करें.
Note: – जैसा की आप जानते है की बिउगो ऐप एक एंड्राइड और iOS ऐप है, जो की सिर्फ एंड्राइड Mobile में ही सपोर्ट करता हैं. और Jio Phone एंड्राइड iOS पर नही चलता हैं. इसलिए आप Biugo App Jio Phone में Download नही कर सकते हैं. Step फॉलो करके इसके जैसा Mv Master, Short Video Maker, Whatsapp Status, Viva Video Editor App Download कर सकते हैं.
- Purana Facebook Account Kaise Open Kare – Ocean of hindi 2021
- Bhashyam school app download for windows 7/8 /10 pc – Oceanofhindi
- Pubg game kaise download Kare 2021 – ocean of Hindi
- Minecraft Pe 0.15.0 Apk Free Download Step by steps करें
- How To Get Free Fire Unlimited Diamond And Coin 99999 – Ocean Of Hindi
- Hinkhoj dictionary download for pc | English to hindi dictionary download for pc